"मेजिक शो " यानि जादू का खेल ,जादू शब्द सुनते ही हमारे तन मन में उस चीज को जानने के लिए हम कितने उत्सुक हो जाते है जादू के कार्यक्रम भारत में कई सदियों से चले आरहे है ,पहले जादू के खेल सा नचाना ,करतब दिखाना आग में कूदना आदि चलते थे और इनमे काफी बढोतरी हुई लेकिन आज के समाज में यह लुप्त हो गए है , जिनसे बच्चो का मनोरजन हो जाता था लेकिन आज इन्हें कोई नही पूछता लेकिन हमे रौशनी दिखी "मेजिक शो " में जोकि दिल्ली वालो की मन पसंद जगह पर हुआ "दिल्ली हाट " 2 9\9\2013. "दिल्ली हाट "जगह पर यह कार्यक्रम हुआ और काफी कुछ देखने को मिला इस जगह एक से एक जादूगर आए और अपनी कला का प्रदर्शन किया और लोगो और बच्चो को मन मोहित किया, "दिल्ली हाट " जगह पर लोक कला देखने को मिली मिटटी की मुर्तिया ,बर्तन , बारही कला के कुछ समान आदि जैसी चीजे दिखी अगर आज के समाज में यह कार्यकर्म होने लग जाए तो यह कला दुबारा से अपने चरण क्रम तक पहुच जाएगी और हमारी संस्कृति से यह हिस्सा जुड़ जाएगा जो विलुप्त हो गया था |
No comments:
Post a Comment