अब वक्त आ गया है कि हम राष्ट्रमंडल खेलो में अपनी जगह पक्की कर ले.
शुक्रवार 4 जून को दिल्ली के उपराज्यपाल तेजेंद्र खन्ना ने सबसे पहले और दूसरे नंबर पर दिल्ली की मेयर ने इन खेलों में अपनी जगह को सुनिश्चित किया
यदि आप भी अपनी जगह को सुनिश्चित करना चाहते हैं तो आपको अपनी जेब से 50 से 1000 रु तक खर्च करने होंगे
कहने का अर्थ है की राष्ट्रमंडल खेलो के 17 लाख टिकटो की बिक्री शुक्रवार को शुरू कर दी गई
इस मौके पर भारतीय ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पहला टिकट दिया
उन्होंने आशा की कि दिल्ली की जनता भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी और इन खेलो में बढ चढ़कर हिस्सा लेगी
उद्घाटन और समापन समारोह का आनंद लेने के लिए आपको अपनी जेब को ज्यादा हल्का करना पड़ेगा
उद्घाटन समारोह में 1000 से 50000 तक और समापन समारोह में 750 से 50000 रु तक की टिकट रखी गई है वहीं दूसरी ओर इन खेलो में आम आदमी को ध्यान में रखते हुए 40 प्रतिशत टिकटों की दर 200 रु तक रखी गई है इसके साथ ही इन टिकटों पर आप मेट्रो और डी टी सी बस में मुफ्त यात्रा कर सकते है
मतलब आम के आम और गुठलियो के दाम
ये टिकट सेन्ट्रल बैंक, हीरो हौंडा के शो रूम, चुनिंदा मेट्रो स्टेशन और कॉल सेंटर से प्राप्त किये जा सकते है
इसके साथ ही आप ऑनलाइन टिकट भी खरीद सकते है
गौरतलब है कि 3 से 14 अक्टूबर तक होने वाले इस 19 वें राष्ट्रमंडल खेलो में 17 खेलो के मैदान में 71 देशो के खिलाडी उतरेंगे
तो अभी तक आप सोच ही रहे है जल्दी कीजिए इससे पहले की कोई आपकी जगह ले ले या शो हॉउस फुल हो जाए अपनी जगह पक्की कर ले
No comments:
Post a Comment