पिछले दिनों खत्म हुई मैचो की श्रंखला के रेडिओ प्रसारण को लेकर नियो स्पोर्ट्स टी .वी और प्रसार भारती की बीच विवाद सामने आया | जब नियो टी .वी द्वारा प्रसार भारती से प्रसारण का ५० परसेंट मुनाफा माँगा गया तो | प्रसार भारती देने से इंकार कर दिया|
जिसमें सूचना प्रसारण मंत्रालय ने बी .सी सी . आई से मामले में सीधा हस्तक्षेप करने को कहा|
मंत्रालय का कहना हैं की नियो द्वारा क्रिकेट प्रेमिओ को क्रिकेट कमेंट्री सुनने से कर दिया गया हैं|
जबकि नियो चैनल ने इसे खेलों के प्रसारण एक्ट का उनंघन बताया हैं| जिसके तहत मुआफा ५० -५० बनता जाता हैं|सूचना प्रसारण मंत्रालय के अनुसार किसी दुसरे प्राइवेट रेडिओ चैनल के पास लाएव कमेंट्री का अधिकार नहीं हैं
No comments:
Post a Comment