Wednesday, September 28, 2011

क्रिकेट की बढती लोकप्रियता और Hockey की लोकप्रियता में कमी

आज हमारे देश में अगर खेल की दृष्टिकोण से देखा जाए तो सिर्फ क्रिकेट प्रेमी ही नज़र आते है । ऐसा भेदभाव अन्य खेलों क साथ क्यूँ हो रहा है? क्या हमारे राष्ट्रीय खेल hockey को वोह दर्ज़ा कभी फिर वापिस मिलेगा जब इसे राष्ट्रीय खेल घोषित किया गया । क्रिकेट में हो रही अंधाधुंध दर्शकों की बढ़ोतरी अन्य खेलों पर खासा प्रभाव दाल रही है। आज क समय में ऐसा कप विजेता हमारे hockey खिलाडियों को जीत के सिर्फ २५००० रु इनाम के तौर पे दिया गया जो शायद एक राष्ट्रीय स्तर क खिलाडी के लिए सबसे बड़ी तौहीन की बात कही जा सकती है । वहीँ हमारे क्रिकेट में हर खिलाडी की सालाना कमाई करोड़ो में है ।आज क्रिकेट में BCCI द्वारा हर वोह सुविधा खिलाडियों को उपलब्ध करायी जाती है जिस से उसे एक अच्छे खेल और सुधार करने में आसानी हो। वहीँ hockey में हमारे खिलाडी आज से २० साल पहले इस्तेमाल किये जाने वाली कला से आज भी खेलते हैं वहीँ अन्य देशों में हर खेल का अपना दर्ज़ा एवं स्तर है। आज अगर हमारी सारकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तोह शयेद देश से hockey का नाम विलुप्त हो सकता है.

3 comments:

  1. Every sport should be considered equal.Hockey is India's national game but unfortunately nobody gives importance to it..we should learn from other countries like Japan.Their national game is Judo and they are the best in it.

    ReplyDelete