कोई दस दिन पहले जब कोलकाता मैं अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी वेनेजुअला के किलाफ अंतर्रास्त्रिये दोस्ताना फूटबाल खेलने आये तो इस मैच से ज्यादा चर्चे मेस्सी के रहे |देश के हर अखबार के पहले पन्ने पर तो मेस्सी ही छाए रहे |हर टी वी चैनल मैं उनको कुछ खास बताने की होड़ भी गज़ा रही |कोलकाता मैं उनकी एक झलक पाने को आधी रात के बाद तक फुटबाल प्रेमियों का हुजूम उमड़ा रहा| क्रिकेट के आकंठ प्रेम मैं दुबे भारत मैं मेस्सी को लेकर एसा जुनून बहुतो को हैरान कर सकता है |कौन जाने क्रिकेट मैं भारत की हाल की दुर्गत ने खेल प्रेमियों को फुटबाल मैच देखने को प्रेरित किया हो |
फुटबाल की दीवानगी
मेस्सी का मैच देखने ८५ हजार फुटबाल प्रेमी युवा क्रीडा गन मैं आये |ये दर्शाता हैं की भारत मैं फूय्बाल की दीवानगी दुनिया के किसी भी फुटबाल खेलने वाले मुल्क से कम नहीं हैं |क्रिकेट मैं भारत के पास अतीत मैं सुनील गावस्कर , बिशन देदी सचिन तेंदुलकर , कपिल देव ,धोनी , द्रविड़ , रैना कोहली जैसे क्रिकेट आइकोन मौजूद हैं|इन आइकोन की मौजूदगी में ही ही क्रिकेट भारत में अपने लिए एक नया बाज़ार बना पाया हैं | लेकिन इधर मेस्सी को लेकर भारत में जो उत्साह दिखा उससे यहाँ फुटबाल के बड़े बाज़ार की संभावना की व्यापक आहात आती हैं |
नाम और दाम
भारत के सबसे बड़े फुटबाल आइकोन हाल ही में अंतर्रास्त्रिये फुटबाल को अलविदा कहने वाले भाईचुंग भूटिया हैं |भूटिया ने सिक्किम जैसे छोटे से प्रदेश आकर जो मुकाम पाया वो देश में नयी पीडी को फुटबाल खेलने को प्रेरित कर सकता हैं |बतौर फूत्बालर उन्हें भारत में ही नाम और दाम मिला| उन्हें देख कर ही उत्तर पूर्व का एक नौजवान फूत्बालर नए सितारे के रूप में उभर रहा हैं |नाम और दाम में सचिन और धोनी से महंगे मेस्सी एक साल में क्लब और विज्ञापनों से (३६०क्रोरे )रूपये कमाते हैं | अपुस्त सूत्रों के अनुसार भारत के दो सबसे महंगे क्रिकेटरों सचिन और धोनी की सालाना आये करीब (६०-६०)करोड़ रूपये हैं |इसमें मैच फीस , आई पी एल और विज्ञापनों से होने वाली कमाई शामिल हैं |इस लिहाज से मेस्सी की सालाना कमाई दोनों भारतीये क्रिकेटरों से छे गुना हैं |ये आंकड़ा भारत मैन्युवाओ को क्रिकेट के बजाये फुटबाल खेलने को प्रेरित कर सकता हैं |कोलकाता में इस मैच के लिए सभी एक लाख बीस हजार टिकटों का मैच से पहले बिक जाना इस खेल के प्रति दीवानगी के आलम को खुद बया कर देता हैं |
इतना बड़ा फुटबाल बाज़ार
कोलकाता में फुटबाल के लिए जो नशा हैं उसका हर कोई कायल हैं| मोहन बागान , पूर्व बंगाल , मोह्ह्म्डून स्पोर्टिंग क्लब के फैन्स अपने अपने क्लब के लिए मैच के टिकट खरीदते हैं |लेकिन इन की कीमत बहुत कम होती हैं |मेस्सी के मैच की सबसे सस्ती टिकट एक हजार की थी |सभी टिकटों का मैच से पहले बिक जाना ये दर्शता हैं की भारत में क्रिकेट का बहुत बड़ा बाज़ार हैं |यहाँ अंतर्रास्त्रिये मैच के लिए विदेशी सैलानी जुय्य सकते हैं |इससे भारत में फूटबाल सैलानियों की भी संभावना हैं |और जागती हैं |क्यूंकि देश में इतना बड़ा और आधुनिक सुविधा युक्त अन्य कोई मैदान नहीं हैं |
No comments:
Post a Comment